krishna ji ke bhajan lyrics चन्दन का है पलना
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नन्द किशोर,
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर !!
आज कन्हैयाँ मेरा पलना में झूले,
आज ख़ुशी छाई है गोकुल में चारों ओर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर,
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर !!
थपक सुलाएं मैया, झपक के आँचल,
माथे पे टीका सोहे, आँखों में काजल,
सबना देव बधैया, यसोदा के कर जोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर !!
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नन्द किशोर !!
krishna ji ke bhajan lyrics चन्दन का है पलना
के उच्चारण से होने वाले लाभ और उपयोग…..
सिर्फ 5 मिनट करें “ॐ” का उच्चारण मिलेंगे चमत्कारिक शारीरिक और मानसिक लाभ यह बहुत ही आवश्यक एवं लाभदायक है…..
▪️▪️उच्चारण की विधि ….
प्रातः उठकर पवित्र होकर ओंकार ध्वनि का उच्चारण करें। ॐ का उच्चारण पद्मासन, अर्धपद्मासन, सुखासन, वज्रासन में बैठकर कर सकते हैं। इसका उच्चारण 5, 7, 10, 21 बार अपने समयानुसार कर सकते हैं। ॐ जोर से बोल सकते हैं, धीरे-धीरे बोल सकते हैं। ॐ जप माला से भी कर सकते हैं।
▪️▪️ॐ के उच्चारण से शारीरिक लाभ…..
◼️1. अनेक बार ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।
◼️2. अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।
◼️3. यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।
◼️4. यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।
◼️5. इससे पाचन शक्ति तेज़ होती है।
◼️6. इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।
◼️7. थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।
◼️8. नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चित नींद आएगी।
◼️9. कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।
◼️10. ॐ के पहले शब्द का उच्चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।
◼️11. ॐ के दूसरे शब्द का उच्चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो कि थायरायड ग्रंथी पर प्रभाव डालता है
लव और कुश का इतिहास~~
भरत के दो पुत्र थे- तार्क्ष और पुष्कर। लक्ष्मण के पुत्र- चित्रांगद और चन्द्रकेतु और शत्रुघ्न के पुत्र सुबाहु और शूरसेन थे। मथुरा का नाम पहले शूरसेन था। लव और कुश राम तथा सीता के जुड़वां बेटे थे। जब राम ने वानप्रस्थ लेने का निश्चय कर भरत का राज्याभिषेक करना चाहा तो भरत नहीं माने। अत: दक्षिण कोसल प्रदेश (छत्तीसगढ़) में कुश और उत्तर कोसल में लव का अभिषेक किया गया।
राम के काल में भी कोशल राज्य उत्तर कोशल और दक्षिण कोसल में विभाजित था। कालिदास के रघुवंश अनुसार राम ने अपने पुत्र लव को शरावती का और कुश को कुशावती का राज्य दिया था। शरावती को श्रावस्ती मानें तो निश्चय ही लव का राज्य उत्तर भारत में था और कुश का राज्य दक्षिण कोसल में। कुश की राजधानी कुशावती आज के बिलासपुर जिले में थी। कोसला को राम की माता कौशल्या की जन्मभूमि माना जाता है। रघुवंश के अनुसार कुश को अयोध्या जाने के लिए विंध्याचल को पार करना पड़ता था इससे भी सिद्ध होता है कि उनका राज्य दक्षिण कोसल में ही था।
राजा लव से राघव राजपूतों का जन्म हुआ जिनमें बर्गुजर, जयास और सिकरवारों का वंश चला। इसकी दूसरी शाखा थी सिसोदिया राजपूत वंश की जिनमें बैछला (बैसला) और गैहलोत (गुहिल) वंश के राजा हुए। कुश से कुशवाह (कछवाह) राजपूतों का वंश चला।
ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार लव ने लवपुरी नगर की स्थापना की थी, जो वर्तमान में पाकिस्तान स्थित शहर लाहौर है। यहां के एक किले में लव का एक मंदिर भी बना हुआ है। लवपुरी को बाद में लौहपुरी कहा जाने लगा। दक्षिण-पूर्व एशियाई देश लाओस, थाई नगर लोबपुरी, दोनों ही उनके नाम पर रखे गए स्थान हैं।
राम के दोनों पुत्रों में कुश का वंश आगे बढ़ा तो कुश से अतिथि और अतिथि से, निषधन से, नभ से, पुण्डरीक से, क्षेमन्धवा से, देवानीक से, अहीनक से, रुरु से, पारियात्र से, दल से, छल से, उक्थ से, वज्रनाभ से, गण से, व्युषिताश्व से, विश्वसह से, हिरण्यनाभ से, पुष्य से, ध्रुवसंधि से, सुदर्शन से, अग्रिवर्ण से, पद्मवर्ण से, शीघ्र से, मरु से, प्रयुश्रुत से, उदावसु से, नंदिवर्धन से, सकेतु से, देवरात से, बृहदुक्थ से, महावीर्य से, सुधृति से, धृष्टकेतु से, हर्यव से, मरु से, प्रतीन्धक से, कुतिरथ से, देवमीढ़ से, विबुध से, महाधृति से, कीर्तिरात से, महारोमा से, स्वर्णरोमा से और ह्रस्वरोमा से सीरध्वज का जन्म हुआ।
कुश वंश के राजा सीरध्वज को सीता नाम की एक पुत्री हुई। सूर्यवंश इसके आगे भी बढ़ा जिसमें कृति नामक राजा का पुत्र जनक हुआ जिसने योग मार्ग का रास्ता अपनाया था। कुश वंश से ही कुशवाह, मौर्य, सैनी, शाक्य संप्रदाय की स्थापना मानी जाती है।
एक शोधानुसार लव और कुश की 50वीं पीढ़ी में शल्य हुए, जो महाभारत युद्ध में कौरवों की ओर से लड़े थे। यह इसकी गणना की जाए तो लव और कुश महाभारतकाल के 2500 वर्ष पूर्व से 3000 वर्ष पूर्व हुए थे। इसके अलावा शल्य के बाद बहत्क्षय, ऊरुक्षय, बत्सद्रोह, प्रतिव्योम, दिवाकर, सहदेव, ध्रुवाश्च, AZभानुरथ, प्रतीताश्व, सुप्रतीप, मरुदेव, सुनक्षत्र, किन्नराश्रव, अन्तरिक्ष, सुषेण, सुमित्र, बृहद्रज, धर्म, कृतज्जय, व्रात, रणज्जय, संजय, शाक्य, शुद्धोधन, सिद्धार्थ, राहुल, प्रसेनजित, क्षुद्रक, कुलक, सुरथ, सुमित्र हुए।
बात उन दिनों की है जब हम कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र थे !
दशहरा बीत चुका था , दीपावली समीप थी , तभी एक दिन कुछ युवक – युवतियों की NGO टाइप टोली हमारे कॉलेज में आई !
उन्होंने छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे ; किन्तु एक प्रश्न पर कॉलेज में सन्नाटा छा गया !
उन्होंने पूछा , ” जब दीपावली भगवान राम के 14 वर्षो के वनवास से अयोध्या लौटने के उतसाह में मनाई जाती है , तो दीपावली पर ” लक्ष्मी पूजन ” क्यों होता है ? श्री राम की पूजा क्यों नही ?”
प्रश्न पर सन्नाटा छा गया , क्यों कि उस समय कोई सोशियल मीडिया तो था नहीं , स्मार्ट फोन भी नहीं थे ! किसी को कुछ नहीं पता ! तब , सन्नाटा चीरते हुए , हममें से ही एक हाथ , प्रश्न का उत्तर देने हेतु ऊपर उठा !
हमने बताया कि ” दीपावली ” उत्सव दो युग ” सतयुग ” और ” त्रेता युग ” से जुड़ा हुआ है !”
” सतयुग में समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी उस दिन प्रगट हुई थी !” इसलिए ” लक्ष्मी पूजन ” होता है !
भगवान श्री राम भी त्रेता युग मे इसी दिन अयोध्या लौटे थे ! तो अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था ! इसलिए इसका नाम दीपावली है !
इसलिए इस पर्व के दो नाम हैं , ” लक्ष्मी पूजन ” जो सतयुग से जुड़ा है , और दूजा ” दीपावली ” जो त्रेता युग , प्रभु श्री राम और दीपो से जुड़ा है !
हमारे उत्तर के बाद थोड़ी देर तक सन्नाटा छाया रहा , क्यों कि किसी को भी उत्तर नहीं पता था ! यहां तक कि प्रश्न पूछ रही टोली को भी नहीं !
खैर कुछ देर बीद । सभी ने खूब तालियां बजाई !
उसके बाद , एक समाचारपत्र ने हमारा साक्षात्कार ( इंटरव्यू ) भी किया !
उस समय समाचारपत्र का साक्षात्कार करना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी !
बाद में पता चला , कि वो टोली आज की शब्दावली अनुसार ” लिबरर्ल्स ” ( वामपंथियों ) की थी , जो हर कॉलेज में जाकर युवाओं के मस्तिष्क में यह बात डाल रही थी , कि ” लक्ष्मी पूजन ” का औचित्य क्या है , जब दीपावली श्री राम से जुड़ी है ?” कुल मिलाकर वह छात्रों का ब्रेनवॉश कर रही थी !
लेकिन हमारे उत्तर के बाद , वह टोली गायब हो गई !
एक और प्रश्न भी था , कि लक्ष्मी और । श्री गणेश का आपस में क्या रिश्ता है ?
और दीपावली पर इन दोनों की पूजा क्यों होती है ?
सही उत्तर है :
लक्ष्मी जी जब सागर मन्थन में मिलीं , और भगवान विष्णु से विवाह किया , तो उन्हें सृष्टि की धन और ऐश्वर्य की देवी बनाया गया ! तो उन्होंने धन को बाँटने के लिए मैनेजर कुबेर को बनाया !
कुबेर कुछ कंजूस वृति के थे ! वे धन बाँटते नहीं थे , सवयं धन के भंडारी बन कर बैठ गए !
माता लक्ष्मी परेशान हो गई ! उनकी सन्तान को कृपा नहीं मिल रही थी !
उन्होंने अपनी व्यथा भगवान विष्णु को बताई ! भगवान विष्णु ने उन्हें कहा , कि ” तुम मैनेजर बदल लो !”
माँ लक्ष्मी बोली : ” यक्षों के राजा कुबेर मेरे परम भक्त हैं ! उन्हें बुरा लगेगा !”
तब भगवान विष्णु ने उन्हें श्री गणेश जी की दीर्घ और विशाल बुद्धि को प्रयोग करने की सलाह दी !
माँ लक्ष्मी ने श्री गणेश जी को ” धन का डिस्ट्रीब्यूटर ” बनने को कहा !
श्री गणेश जी ठहरे महा बुद्धिमान ! वे बोले : ” माँ , मैं जिसका भी नाम बताऊंगा , उस पर आप कृपा कर देना ! कोई किंतु , परन्तु नहीं !” माँ लक्ष्मी ने हाँ कर दी !
अब श्री गणेश जी लोगों के सौभाग्य के विघ्न / रुकावट को दूर कर उनके लिए धनागमन के द्वार खोलने लगे !
कुबेर भंडारी ही बनकर रह गए ! श्री गणेश जी पैसा सैंक्शन करवाने वाले बन गए !
गणेश जी की दरियादिली देख , माँ लक्ष्मी ने अपने मानस पुत्र श्री गणेश को आशीर्वाद दिया , कि जहाँ वे अपने पति नारायण के सँग ना हों , वहाँ उनका पुत्रवत गणेश उनके साथ रहें !
दीपावली आती है कार्तिक अमावस्या को ! भगवान विष्णु उस समय योगनिद्रा में होते हैं ! वे जागते हैं ग्यारह दिन बाद , देव उठावनी एकादशी को !
माँ लक्ष्मी को पृथ्वी भ्रमण करने आना होता है , शरद पूर्णिमा से दीवाली के बीच के पन्द्रह दिनों में , तो वे सँग ले आती हैं श्री गणेश जी को ! इसलिए दीपावली को लक्ष्मी – गणेश की पूजा होती है !
🙏🌹🙏
( यह कैसी विडंबना है , कि देश और हिंदुओ के सबसे बड़े त्यौहार का पाठ्यक्रम में कोई विस्तृत वर्णन नहीं है ? औऱ जो वर्णन है , वह अधूरा है !)
इस लेख को पढ़ कर स्वयं भी लाभान्वित हों , अपनी अगली पीढी को बतायें और दूसरों के साथ साझा करना ना भूलें !